Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले में सोनुवा के बोयकेड़ा पंचायत के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी प्लांट करने के क्रम में ब्लास्ट होने से एक महिला नक्सली घायल हो गयी है.

इसे भी पढ़ें :- पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ में जख्मी नक्सली साथी को छोड़ भागे नक्सली, पुलिस ने ईलाज के लिए हेलिकॉप्टर से भेजा राँची

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार की मध्य रात्रि आईईडी बम महिला नक्सली सदस्य लगा रही थी, तभी अचानक आईईडी बम ब्लास्ट हो गया. जिससे महिला नक्सली उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीण महिला नक्सली की मौत होने और उसे सहयोगी नक्सलियों द्वारा साथ ले जाने की भी बात बता रहे हैं. आईईडी प्लांट करने के क्रम में आईईडी ब्लास्ट होने की घटना के बाद सहयोगी नक्सली अपने घायल महिला नक्सली को लेकर जंगल की ओर लेकर चले गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शनिवार को घटना स्थल पर पहुंचकर मामले का सत्यापन करने में जुटी है, लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग नही मिल सका है.

http://नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर हुए घायल, भेजा गया रांची

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version