Chaibasa : सदर प्रखंड अंतर्गत सरनाडीह स्थित झामुमो कार्यालय परिसर में रविवार को झामुमो सदर प्रखंड कमेटी की ओर से एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर सह सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक बिरुवा शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें :- समस्याओं से अवगत कराये जनता, प्राथमिकता के आधार पर होगा समाधान : विधायक दीपक बिरूवा
कार्यक्रम में पहुंचते ही स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक व अन्य अतिथियों को गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने राज्य सरकार और विधायक के कार्यशैली से प्रभावित होकर अन्य पार्टी छोड़कर झामुमो का दामन थामा. विधायक और अन्य अतिथि द्वारा उन्हें माला पहनाकर झामुमो पार्टी में स्वागत किया. इसके पूर्व झामुमो पार्टी के दिवंगत कार्यकर्ताओं की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जी ने राज्य सरकार द्वारा एवं उनके अथक प्रयास से किए जा रहे जनकल्याणकारी योजना के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया एवं प्रखंड के 18 पंचायत के पदाधिकारियो को पंचायत स्तर पर योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और संगठन को मजबूत करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. हमारा संगठन काफी मजबूत है. सदस्यता अभियान को सफल बनाकर एक बार फिर से पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे और आने वाले लोकसभा व विधान सभा चुनाव में झामुमो को सत्ता में बरकरार रखने का प्रयास करेंगे. पार्टी से जुड़े लोग संयम और अनुशासन बरतें, जीत अवश्य मिलेगी. कार्यकर्ता पार्टी के नीति सिद्धांत को हर लोगों के पास पहुंचाएं. कार्यकर्ता एक कदम आगे बढ़े, झामुमो पार्टी दस कदम आगे बढ़ने को तैयार है.
वहीं विशिष्ट अतिथि जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी ने कहा कि आप ही ऐसे कार्यकर्ता हैं. जिन्होंने दीपक बिरूवा को मजबूत बनाने का काम किया और लगातार तीन बार जिताकर विधानसभा भेजने का काम किया. विधायक ने जनता हित में लगातार विधानसभा में मुखर होकर आवाज उठाने का काम किया. उन्होंने विधायक की प्रशंसा करते हुए कहा कि विधायक दीपक बिरुवा विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहे हैं और जनता के सुख दुख में भी उनके साथ खड़े रहते हैं.
भुवनेश्वर महतो ने कहा कि विधायक जी की आंधी को और मजबूत प्रदान करने के लिए सदस्यता ग्रहण करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि झामुमो के नीति सिद्धांतों को बताकर अधिक से अधिक कार्यकर्ता को जोड़ने का काम करें. विधानसभा में हर जाति समुदाय के लोगों के हित में आवाज उठाने वाले विधायक दीपक बिरुवा को और अधिक मजबूती प्रदान करने का काम करें। अधिवक्ता विकास मिश्रा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता महीना में 10 व्यक्ति को जोड़ने का कार्य करें. सफलता निश्चित हासिल होगी. उन्होंने तन मन धन से विधायक दीपक बिरुवा को चौथी बार विधायक बनाने का संकल्प दिलाया। विधायक आपका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
मंच संचालन सेबोन बोयपाई एवं मन्ना कुदादा ने किया.
मौके पर झामुमो बुद्धिजीवी मंच के सुभाष मिश्रा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोमवारी बहंदा, पूर्व नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, हाटगम्हारिया जिप सदस्य प्रमिला पिगुवा, टोंटो जिप सदस्य राज नारायण तुबिड, चाईबासा जिप सदस्य राजश्री सवैया, झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सोंगा बिरुली, हाटगम्हारिया प्रखंड अध्यक्ष बलवंत गोप, नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी, झामुमो महिला नेत्री सुमी सिंकू, झारखंड आंदोलनकारी भुवनेश्वर महतो, सतीश बानरा, मोहन सूंब्रुई, तुराम सुंडी, मसीह देवगम, डूबलिया बारी, नारायण देवगम, मानकी कुदादा, बेरेल तियू, गुमदी पूर्ति, चंद्र मोहन देवगम, राजा सुंडी, सूरज बोयपाई, विजय सिंह बोयपाई, महेंद्र पूर्ति, राजेंद्र देवगम समेत अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :- http://नवागांव और मौदा में आयोजित हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट, विधायक दीपक बिरूवा कहा – स्वस्थ शरीर के लिए खेल है जरुरी