Chaibasa : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (12 जून) के अवसर पर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के द्वारा विद्यार्थियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन टाटा स्टील मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सचिव राजीव कुमार सिंह ने बाल श्रम और बाल श्रम उन्मूलन से सम्बंधित कानूनों की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : डालसा ने मंडल कारा में जेल अदालत का किया आयोजन, एक मामले का हुआ निष्पादन, बंदी रिहा

कार्यक्रम में शामिल बच्चे

इसके साथ ही अन्य श्रम कानूनों के के बारे में जानकारी साझा की, उन्होंने बताया कि बाल श्रम सभ्य और विकासशील समाज के लिए एक चुनौती है. जिसे दूर करने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना और बाल श्रम को पूरी तरह से खत्म करना है. हमें ऐसे समाज का निर्माण करना है जो चाइल्ड फ्रेंडली या बाल मित्र हो. आज का दिन विशेष रूप से हमें यह विदित कराता है कि बाल श्रम के रूप में सिसकता बचपन हमारी ओर आशा भरी निगाह से देख रहा है. देश के किसी भी हिस्से में बाल श्रमिकों का होना चिंताजनक है. समस्याओं का निराकरण के लिए सरकार के साथ-साथ गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग और समन्वय की आवश्यकता है. हम सभी को मिलकर संयुक्त रूप से इसके लिए प्रयास करना चाहिए.

जागरूकता कार्यक्रम में शामिल डालसा पदाधिकारीगण


इस मौके पर एल ए डी सी के उप प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद दास ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वभर में हर साल 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. जिसका मकसद है बच्चों को मजदूरी से हटाकर शिक्षा के लिए प्रेरित करना, जाहिर तौर पर इसके पीछे गरीबी बड़ी वजह है. जिसके चलते बच्चों को कम उम्र में ही काम में लगाया जाता है. जो कि उनके विकास में सबसे बड़ी बाधा डालता है. ऐसे में, बचपन को बचाने के लिहाज से इस दिन को मनाया जाता है. इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (ILO) की ओर से साल 2002 में बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस की स्थापना की गई थी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पदाधिकारी

बता दें, अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ के 187 सदस्य देश हैं. ILO ने विश्व में श्रम की स्थितियों में सुधार के लिए कई सम्मेलनों को पारित किया है. साथ ही, यह काम के घंटे, मजदूरी, अनुकूल वातावरण इत्यादि मामलों पर भी समय-समय पर जरूरी गाइडलाइन्स देता रहता है. इस अवसर पर टाटा स्टील मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के शंखनील बासु, मयंक, प्राधिकार के सहायक खगेंद्र महतो, अमित कुमार, पीएलवी संजय निषाद, सुमन गोप सहित बड़ी संख्या में पीएलवी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : http://प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने की मासिक समीक्षा बैठक, नशे के विरुद्ध अभियान चलाएगा डालसा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version