Chaibasa : झींकपानी प्रखंड के जोड़ापोखर पंचायत अंतर्गत बारीसाई में विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया गया. यह कार्यक्रम एस्पायर संस्था के द्वारा आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गोप उपस्थित हुए.

इसे भी पढ़ें : डायन के नाम हिंसा न करें, अंधविश्वास से बचें, यह अपराध है – राजीव कुमार सिंह, सचिव डीएलएसए


रघुनाथ गोप ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल जाने की उम्र में बच्चों से मजदूरी न कराया जाए. उन्हें स्कूल भेज कर बेहतर इंसान बनाएं. कम उम्र में मजदूरी करने से उनका सेहत पर बुरा असर पड़ता है. इसीलिए इन्हे स्कूल भेजें और शिक्षित बनाएं ताकि ये हमारे गांव के साथ साथ देश का भी नाम ऊँचा कर सके.

ग्रामीणों के साथ सभा का आयोजन


इस अवसर पर एस्पीयर संस्था के किरण गोप ने बाल मजदूरी एवं बाल विवाह का कुप्रभाव की जानकारी ग्रामीणों को विस्तार पूर्ण बताया. एस्पीयर संस्था द्वारा सबसे पहले बाल श्रम रोकथाम हेतु जोड़ापोखर में ग्रामीणों के साथ प्रभात फेरी निकल गई. उसके बाद बारीसाई में सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाल मजदूरी रोकने के लिए ग्रामीणों को एस्पीयर कर्मी जयंती माई सिन्कु द्वारा शपथ दिलाया गया.


इस अवसर पर एस्पायर की किरण गोप, जयंती माई सिंकु, आंगनबाड़ी सेविका प्रिया बालमुचू, कुंती बिरूली, साहिया सुधा मुंडा एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : http://World Day Against Child Labour : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर डालसा ने विद्यार्थियों के बीच चलाया जागरूकता कार्यक्रम

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version