1

Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : आगमी 9 अगस्त को जगन्नाथपुर में होने वाले आदिवासी विश्व दिवस को स्थागित किया जाता है. क्योकिं हमारे राज्य का निमार्ण करने वाले दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन होने के कारण हमारा पुरा संगठन शोक में है. उक्त बातें जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू ने कही.

आदिवासी हो समाज के उद्देश्यों व महाअधिवेशनों में लिए गए निर्णयों को समाज अंतिम व्यक्ति तक, प्रत्येक गांव में “मोए हो” का गठन करने का लिया गया निर्णय

गुरुवार को कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ललित दुराईबुरु व नोवामुंडी के प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान की अध्यक्षता में राजकीय रास्सेल स्कूल के प्रांगण में एक विशेष बैठक रखा गया. जिसमें मुख्यरुप से जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु मौजूद थे. श्री सिंकु ने उपास्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगमी 9 अगस्त को जगन्नाथपुर में होने वाले आदिवासी विश्व दिवस को स्थागित किया जाता है. क्योकि हमारे राज्य का निमार्ण करने वाले दिशोम गुरू शिबू जी के निधन होने के कारण हमारा पुरा संगठन शोक में है.

साथ ही उन्होनें कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ है. इसलिए 9 अगस्त को जगन्नाथपुर में विश्व आदिवासी दिवस नही मनाया जायेगा. वही इस मौके पर दो मीनट का मौन धारण किया गया.

ये रहे उपस्थित

मौके पर जगन्नाथपुर प्रखंड प्रमुख बुधराम पूर्ति, विपिन सिंकु, विक्रम हेब्रम,मकरध्वज सरदार, विजय गुप्ता, शुशिल हेस्सा, कांति तिरिया, एमडी इकबाल, रधुनाथ राहुत, दिनेश प्रधान,सोमनाथ सिंकु, राजु हेब्रम, आताब आलम, रजीत गगाराई, रोशन पान,संजय कुमार, नगेंद्र लागुरी, मदन लागुरी, कृष्णा लागुरी, एमडी पप्पु सहित काफी संख्या के कार्यकर्ता उपास्थित थे.

http://Adityapur world tribal day: विश्व आदिवासी दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो :पुरेंद्र, श्री राम इंग्लिश हाई स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित,

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version