Chaibasa (चाईबासा) : टाटा कॉलेज परिसर में “हो” परीक्षार्थियों की मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में सहायक आचार्य को आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल परिक्षार्थी शामिल हुए.

मीटिंग करते “हो” परीक्षार्थी

इसे भी पढ़ें : नीट-यूजी पेपर लिक मामला: सीबीआई को सौंपी गयी जांच, हटाये गये एनटीए के महानिदेशक देवघर से बिहार के छह आरोपी गिरफ्तार

पेटीशनर बेस पर हाई कोर्ट में करेंगे केस

इस दौरान परीक्षार्थियों ने बताया कि 15 जून 2024 को सहायक आचार्य को आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें पेपर-2 में “हो” भाषा में सैलेबस से बाहर से प्रश्न पूछा गया था (1-5 के स्थान पर 6-8 का प्रश्न दिया गया). जिससे काफी परीक्षार्थियों को दिक्कतें हुईं. जिसे लेकर JSSC से री-एग्जाम (RE-EXAM) करवाने को लेकर काफ़ी प्रयास किया गया. इस संबंध में कई ज्ञापन भी सौंपा गया. लेकिन JSSC की मंशा जल्द रिजल्ट जारी करने का है. इसलिए हम लोगों ने हाई कोर्ट (HIGH COURT) में पेटीशनर बेस (PETITINER BASE) केस फ़ाइल करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में परीक्षार्थियों ने कहा कि जितने भी ऐसे “हो” परीक्षार्थी जो केस में शामिल होना चाहते हैं उनसे संपर्क कर सभी एक साथ हाई कोर्ट में केस दर्ज करेंगे.

परीक्षार्थियों ने जारी किया नंबर

उन्होंने मोबाइल नंबर जारी कर सम्पर्क करने को कहा है. जिसमें महेंद्र लागुरी (MAHENDAR LAGURI) – 9931320322, मंगल सिंह मल्लिक (MANGAL SINGH MALLIK) – 9608906991, अमन सवैया (AMAN SAWAIYAN) – 6206788682, मुकेश कालिंदी (MUKESH KALINDI) -980176602, राम कृष्ण टूटी (RAM KRISHNA TUTI) – 7004903563 शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : http://कोल्हान इंटर कॉलेज प्रबंधन के लापरवाही के कारण 800 विद्यार्थियों का भविष्य हो जाएगा अंधकारमय

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version