Chaibasa : 10 वांँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन, जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की अगवाई में जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन चाईबासा में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

योगाभ्यास करते डीसी एसपी

इसे भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के बच्चो ने जाना योग का महत्त्व

मौके पर योग प्रशिक्षकों के द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों को योग के महत्व के बारे में बताया गया की कैसे योग की मदद से अच्छी जीवन शैली अपना कर स्वस्थ और निरोग जीवन यापन किया जा सकता है. योग प्रशिक्षकों के द्वारा सभी को योग की विभिन्न मुद्रा सीखकर योग अभ्यास कराया गया. साथ ही सभी से अपील भी किया गया कि योग को प्रतिदिन अपने जीवनशैली में अवश्य अपनाएं.

योगाभ्यास करते लोग

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा अनिमेष रंजन, सहायक समाहर्ता अर्नब मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल, नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर चाईबासा, अंचलाधिकारी सदर चाईबासा, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें : http://दो दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, विभिन्न जिलों से आए विजेता प्रतिभागियों को एसपी ने किया सम्मानित

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version