मंझारी प्रखंड में विधायक ने किया तीन योजना का शिलान्यास

 

मंझारी : मझगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास तेजी के साथ किया जा रहा है सड़क, पुल, पुलिया, चेकडैम समेत अन्य सभी जरूरी योजनाओं को चिन्हित कर उनका निर्माण कराया जा रहा है। जिससे आम जनता को इसका सीधा फायदा पहुंच सके । यह बातें बुधवार को मंझारी प्रखंड में पड़सा पंचायत के जोमकोजुड़ी, रासिका साई होते हुए दोबिला तक पीसीसी सड़क, बड़ा लगड़ा पंचायत के नगरकाटा में कंराजिया नाला पर चैक डैम निर्माण कार्य, मेरोमहोनर पंचायत के ग्राम खंडदार टोली मंडायसाई में खंनदरासाई चौक से बिंग ईकिर चौक तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने कहा। 

इसे भी पढ़े:-

जिला स्तरीय लोकार्पण व शिलान्यास -सह- नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का हुआ आयोजन, 57 पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

 

विधायक ने कहा कि झारखंड राज्य तेजी से विकास कर रहा तो विपक्षी भाजपा और केंद्र की सरकार को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। 4 साल में युवा सम्राट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे राज्य का दशा और दिशा दोनों बदलकर रख दिए। लेकिन भाजपा उन्हें हर और से घेरने का प्रयास करने में लगी है। ईडी, सीबीआई जैसे एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर उन्हें जेल में डालने का षड्यंत्र रचा गया। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालकर पूरे राज्य के जनता का अपमान किया गया। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने जो काम को अधूरा छोड़े थे उन्हें मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पूरा करने के लिए आए हैं। आदिवासी के बेटा को रोकने का जितना भी षड्यंत्र कर लिया जाए झारखंड की जनता उन्हें कभी सफल होने नहीं देगी। आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता इसका सबक सिखाएगी। झारखंड सरकार सभी वर्ग के लिए विकास योजना लेकर आई है। सभी जरूरतमंदों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। युवाओं को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है। 

 

इसी प्रकार महिला, युवा, छात्र, किसान, मजदूर , खिलाड़ी सभी के लिए झारखंड सरकार योजना लेकर आई है। जिसका लाभ अधिक से अधिक लोग ले रहे हैं। हमारा सरकार का प्रयास है कि अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब व्यक्ति तक उनका हक पहुंच सके, इसको लेकर मुख्यमंत्री आपके द्वार कार्यक्रम प्रत्येक साल आयोजित किया जा रहा है। इन विकासात्मक योजनाओं से भाजपा के पेट में दर्द शुरू हो गया। इसी कारण गलत मामलों में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालने का काम किया है। 

 

इस मौके पर सोनाराम देवगम, प्रमुख सुशीला बारी, चंद्रमोहन बिरूआ, श्रीराम सोरेन, अरविन्द कुंकल, मंगल सिंह बिरुआ, यामुन किशोर बीरुआ, छोटे लाल, सुरेन्द्र बिरुआ, लाला राऊत, विजय सिंह बारी, कैरा सोय समेत अन्य मौजूद थे।

http://जिला स्तरीय लोकार्पण व शिलान्यास -सह- नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का हुआ आयोजन, 57 पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version