चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर एक 40 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान प्रधान होनहागा के रूप में हुई है, जो टोन्टो प्रखंड के पूरनापानी गांव का निवासी था।
सदर अस्पताल चाईबासा पर गंभीर आरोप : 7 साल के मासूम को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने का मामला
घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सदर थाना के सब-इंस्पेक्टर मेघनाथ मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुला लिया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक पिछले कुछ दिनों से बीमार था और उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। हालांकि, उसने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या की असली वजह पता लगाने का प्रयास कर रही है।

