Chaibasa (चाईबासा) : युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस का झंडोत्तोलन कर किया गया. इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने स्थापना दिवस की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव सह महिला कांग्रेस की ऑब्जर्वर कीम और कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास की गरिमामई उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें : गठबंधन सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन-जन तक पहुंचाएगी युवा कांग्रेस – प्रीतम बांकिरा

झंडोत्तोलन के बाद सभी लोगों युवा कांग्रेस के शपथपत्र के माध्यम से त्याग, न्याय, शान्ति, धर्म, विज्ञान, समृद्धि और सत्य के रास्ते हुए भारत वर्ष को विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया. झंडोत्तोलन के बाद कांग्रेस भवन परिसर में चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल दास के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया और युवा कांग्रेस संगठन के विषय विचार-गोष्ठी हुई. जिसमें महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव सह ऑब्जर्वर ने सभी को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि युवा कांग्रेस का इतिहास ही रहा है कि जनमुद्दों और जनसमस्याओं पर प्रखर होकर आवाज उठाना है और उनका समाधान करना अंतिम लक्ष्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन में युवा ही संगठन की रीढ़ होते हैं इसलिए हमेशा युवाओं को संगठन की मजबूती हेतु हमेशा सजग रहना है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास ने बताया कि युवा कांग्रेस में सांगठनिक काम करने जो अवसर और अनुभव मिलता है वह आपको ताउम्र एक बेहतर संगठनकर्ता और नेतृत्वकर्ता बनाता है. इसलिए आप सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जो ये काम करने का अवसर मिला है आप सभी इस अवसर का आनंद लें और संगठन को मजबूत बनाने का काम करें.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने उपस्थित सभी युवा कांग्रेस लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन में शामिल एक-एक कार्यकर्ता हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. सभी लोगों की संगठन अपनी-अपनी जिम्मेदारियां तय हैं और सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को बखूबी ईमानदारी पूर्वक निभा रहे हैं.

बांकिरा ने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ही हैं जो सीमीत संसाधनों और विषम परिस्थितियों में भी संगठन मजबूती की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं.

कार्यक्रम में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेश संवैया, सोशल मीडिया जिला कॉर्डिनेटर मोहम्मद सलीम,रवि कच्छप, जिला महासचिव सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, चाईबासा विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष बिपिन बिरूली, मझगांव विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष हरिन तामसोय, चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल दास, तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पुरती, हाटगमाहरिया प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रशेखर गागराई, चाईबासा विधानसभा सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर अनिश गोप, कांग्रेस सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकू संवैया, खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष साकारी दोंगो, चाईबासा नगर उपाध्यक्ष शुभम बुदिया,सुखो कुमार, जीतेन टिटिंगल, वीरसिंह बुड़ीऊली, पुनम संवैया और अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें : http://अंबेडकर जयंती पर युवा कांग्रेस का भाईचारा संदेश कार्यक्रम, दिया सामाजिक समरसता का पैगाम

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version