कन्हैया कुमार भरेंगे युवाओं में जोश – प्रीतम बांकिरा

इसे भी पढ़ें :-

चक्रधरपुर विधानसभा में होगा युवा कांग्रेस का लोकसभा स्तरीय मिलन समारोह

चाईबासा :- कांग्रेस भवन चाईबासा में रविवार युवा कांग्रेस की सिंहभूम लोकसभा स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी 24 दिसंबर को पोड़ाहाट स्टेडियम चक्रधरपुर में युवा कांग्रेस के सिंहभूम लोकसभा स्तरीय मिलन समारोह को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा परिचर्चा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संयोजक युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ अग्रवाल और सह-संयोजक युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रेमेंद्र मिश्रा को बनाया गया। कार्यक्रम को सोशल मीडिया और मिडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार के लिए स्टेट सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर अनुप्रिया सोय के नेतृत्व में 105 लोगों की टीम बनाई गई जो विधानसभा से लेकर पंचायत स्तर तक अगले 1 महिनों तक सोशल मीडिया और मिडिया के माध्यम से प्रचार का जिम्मा संभालेंगे। जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया को टीम संयोजन की सबसे अहम जिम्मेदारी देते हुए जिला कमेटी से लेकर प्रखंड कमेटी के सभी पदाधिकारियों के समन्वयक स्थापित करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि सिंहभूम लोकसभा स्तरीय मिलन समारोह में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा जिसमें युवाओं की पहली पसंद और देश के जनमुद्दों को मुखर और प्रखर होकर बोलने वाले एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार जी प्रमुख नाम हैं। श्री बांकिरा ने कहा कि 24 दिसंबर को चक्रधरपुर में पूरे सिंहभूम के युवाओं का महाजुटान होगा जिसमें सिंहभूम लोकसभा के कोने-कोने से सभी युवा साथी सम्मिलित होंगे। युवा कांग्रेस का लोकसभा स्तरीय मिलन समारोह एक तरह शक्ति प्रदर्शन ही है जिसमें 2000 से लेकर 2020 तक के सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को एक मंच में लाने का प्रयास किया जा रहा है । बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, जिला प्रवक्ता जितेंद्र ओझा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रेमेंद्र मिश्रा, सरायकेला कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रकाश महतो, पश्चिमी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष राजू कायम, स्टेट सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर अनुप्रिया सोय, जिला सोशल मीडिया संयोजक मोहम्मद सलीम,विजय दास,रवि कच्छप,लीगल सेल की मिली बिरूवा,मंझारी प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुंकल,तांतनगर अध्यक्ष रूपेश पुरती, हाटगमहारिया अध्यक्ष चन्द्रशेखर गागराई, झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सुनील बीरूली, चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष अमन महतो, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष सूरज सामड, विधानसभा अध्यक्ष आशीष,अनिश बोयपाई, चैतन्य संवैया, चक्रधरपुर महिला अध्यक्ष राखी सलूजा, जयराम हांसदा, वीरेंद्र, सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, संदीप महतो, केदार कलुंडिया, कपिल सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

http://चक्रधरपुर विधानसभा में होगा युवा कांग्रेस का लोकसभा स्तरीय मिलन समारोह

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version