युवा कांग्रेस की जिला और विधानसभा स्तर पर सोशल मीडिया टीम गठित
Chaibasa (चाईबासा) : युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी के मद्देनजर युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया टीम का जिला व सभी विधानसभा में विस्तार किया गया. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन मनु जैन ने इससे संबंधित मनोनयन पत्र भी जारी कर दिया है. सोशल मीडिया जिला कॉर्डिनेटर मोहम्मद सलीम और रवि कच्छप को बनाया गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : सिंहभूम संसदीय सीट कांग्रेस की है परंपरागत सीट, कांग्रेस पार्टी का ही हो उम्मीदवार
सभी विधानसभा कॉर्डिनेटर
जगन्नाथपुर विधानसभा – सुशील हेससा, फरहान अप्सर, मझगांव विधानसभा – रूपेश पुरती, त्रिलोक हेंब्रोम, चाईबासा विधानसभा – विकास तामसोय,अनिश गोप, चक्रधरपुर विधानसभा – प्रतीक कुमार, सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, मनोहरपुर विधानसभा – ब्रजमोहन हेंब्रोम, राजेन्द्र बांदिया
गठबंधन सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाए
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने सभी जिला और विधानसभा कॉर्डिनेटर के मनोनय पत्र जारी होने के बाद कहा कि युवा कांग्रेस पूरे जिला में सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस गठबंधन सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी और बीजेपी के झारखंड विरोधी चेहरे का पर्दाफाश करने का काम करेगी. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता को धर्म और अन्य गैर जरूरी मुद्दों पर भटकाने का काम करती है.