Chaibasa :- युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभीजीत राज के निर्देशानुसार कांग्रेस भवन चाईबासा में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने प्रेसवार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हमारे लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का दुरूपयोग कर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, यह काफी शर्मनाक है.

इसे भी पढ़ें: – http://Chaibasa News: भाकपा माओवादी ने लूट ली मैगजीन, ले गए डेटोनेटर और विस्फोटक

 

राहुल गांधी ने जिस प्रकार कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पूरे देश भाजपा द्वारा फैलाई जा रही नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का काम किया. इससे पूरी भाजपा मंत्रीमंडल डर गई और उन्हें यह एहसास होने लगा कि अब उनकी यह नफरत की राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है. इसलिए उन्होंने राहुल गांधी के ऊपर अनर्गल बयानबाजी शुरू कर दिया. इसके बावजूद भी राहुल गांधी ने कोई टिप्पणी नहीं की. जब राहुल गांधी जी ने हिडेनबर्ग रिपोर्ट के आधार पर अडानी मामले को लेकर संसद में प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि तो पूरा भाजपा मंत्रीमंडल राहुल के सवालों से तिलमिला उठा.

प्रीतम बंकिरा ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से बस इतना ही कहा कि अडानी को देश की आम जनता की जमा पूंजी को नियमों को ताक पर रखकर लोन के तौर पर क्यों दिया गया. साथ ही जितने पैसे डूबे उनकी भरपाई कैसे होगी. राहुल गांधी ने संसद में ही अडानी मामले की जेपीसी जांच की मांग कर दी लेकिन मोदी सरकार ने अपने मित्र अडानी को बचाने के लिए उल्टे राहुल गांधी को ही डराने, धमकाने के उद्देश्य से उनके ऊपर ईडी सीबीआई, पुलिस और कोर्ट की शक्तियों का दुरूपयोग करके उनकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी. अनान-फनान में उनको सरकारी बंगला खाली करवाने का आदेश जारी करवाया.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वर्तमान समय में सिर्फ अपने चंद पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए उनके अनुकूल नियम बनाकर देश की जनता की सारी जमापूंजी को उनके हवाले कर रहे हैं. मोदी जी द्वारा खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. आज अगर मोदी का पूरा मंत्रिमंडल किसी से डरता है तो वह सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी की आवाज से डरता है. इसलिए पूरी भाजपा पार्टी राहुल गांधी पर अनर्गल बयानबाजी कर देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है.

भाजपा की इन्हीं घिनौनी हरकतों के विरुद्ध झारखंड युवा कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा.
1. दिनांक 02-04-2023 को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस और शाम को मशाल जुलूस कार्यक्रम.
2. दिनांक 03-04-2023 को पोस्टकार्ड के माध्यम से झारखंड के प्रत्येक जिलों में राष्ट्रपति के नाम आमजनों का त्राहिमाम संदेश.
3. दिनांक 04-04-2023 को जिलास्तर पर गांधीजी की प्रतिमा से अन्य महापुरुष की प्रतिमा तक सत्याग्रह मार्च.
4. दिनांक 05-04-2023 को पूर्वी सिंहभूम युवा कांग्रेस कमेटी एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से आदित्यपुर टोल प्लाजा जाम कर संपूर्ण नाकाबंदी किया जाएगा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दीनबंधु बोयपाई, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया,राजू कायम, चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल दास, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष सुशील हेस्सा, चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष अमन महतो, कांग्रेस सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकू संवैया, सदर प्रखंड उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर कालुंडिया, रुपसिंह बारी आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version