संघर्ष हमारा जारी रहेगा, नौकरी दो या भत्ता दो या तो गद्दी छोड़ दो : मधु कोड़ा
Ranchi (रांची) : युवा आक्रोश कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवास घेराव भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा के द्वारा किया गया. लाखों के संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री आवास को घेर कर युवाओं का उनका अधिकार नौकरी दो या भत्ता दो या तो गद्दी छोड़ दो का नारा बुलंद किया.
इसे भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने “घंटा बजाओ सरकार जगाओ” कार्यक्रम के तहत छोटानागरा में चलाया जनसंपर्क अभियान
पुलिस प्रशासन के द्वारा वाटर कैनन और आंसू गैस के गले लगातार चलाए जा रहे हैं, हेमंत की हिम्मत तो जवाब दे दी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर कर जुलम का टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है का आवाज बुलंद कर रहे हैं. भाजपा की युवा आक्रोश रैली के दौरान पुलिस और भाजपायी आमने-सामने हो गये। प्रदर्शन के दौरान हजारों बीजेपी कार्यकर्ता रांची पहुंचे थे. इस दौरान मोरहाबादी मैदान से सीएम आवास जाने के दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और वाटर कैनन से पानी की बौछार की गई. रैली में शामिल भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार भी की गई. आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार के बाद पूरी भीड़ तितर-बितर हो गई.
दरअसल मोरहाबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली खत्म होने के बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे. जैसे ही भाजपा ने सीएम आवास की ओर बढ़ने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. भाजपा समर्थक नहीं रुके, कई समर्थक कंटीले बैरिकेडिंग पर खड़े हो गए. प्रदर्शन करने लगे. जब भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास की ओर बढ़ने की कोशिश की, तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए. साथ में पानी की बौछार भी शुरू कर दी. आंसू गैस और पानी की बौछार से पूरी भीड़ तितर-बितर हो गई. पुलिस के जवान लगातार आंसू गैस के गोले दाग रहे थे.
http://हेमंत सरकार के विरुद्ध भाजपा की आक्रोश रैली, जिला मुख्यालय में गरजे भाजपाई