Chaibasa:- किरीबुरू-मेघाहातुबुरू में पेयजल की समस्या को लेकर नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने चाईबासा उपायुक्त अनन्य मित्तल को पत्र लिखकर जल समस्या का निराकरण की मांग की है. उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकारें हमेशा से लोगों को हर तरह की सुविधा मुहैया करवाने के लिए अनेकों योजनाएं लाती रहती है और आगे भी लाते रहेगी. परंतु इनमें से कई योजनाओं का लाभ मिल पाता है और कई योजनाएं किसी कारणवश कुछ स्थानों पर विफल हो जाती है.

उन्होंने कहा कि किरीबुरू मेघाहातुबुरु भी इन्हीं स्थानों में शामिल दो ऐसी जगह है जहां के लोग यहां की भौगोलिक संरचना के कारण आज तक पेयजल की समस्या से निजात नहीं पा सके हैं. साथ ही यह दोनों जगह सेल के लीज क्षेत्र के अंतर्गत में आते हैं, और यह क्षेत्र रिजल्ट फॉरेस्ट में भी आता है. जिसके कारण कई योजनाओं को धरातल पर लाने में कई तरह की अड़चनें भी आती है.

लेकिन इन सब कारणों का हवाला देकर हम यहां के लोगों को जल जैसी आवश्यक आवश्यकता से ज्यादा दिन वंचित नहीं रख सकते हैं. अभिलंब एक बैठक बुलाई जाए, जिसमें सेल एवं वन विभाग पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान निकाला जा सके. जिससे यहां के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version