Chaibasa:- झींकपानी के जिला परिषद सदस्य जॉन मीरन मुंडा के अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ जोडापोखर स्तिथ आवास में बैठक की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जॉन मीरन मुंडा ने कहा की एक बड़ी राजनीतिक साजिश के तहत उन्हे झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया गया था. उनके जेल चले जाने से झींकपानी प्रखंड का विकास रुक सा गया था.
बैठक में झींकपानी प्रखंड के विभिन्न गांव में हो रहे पेयजल की समस्याओं पर चर्चा किया गया. झींकपानी प्रखंड को मजबूत करने के लिए प्रखंड स्तरीय प्रखंड कमिटी का गठन किया गया. जिसमे प्रखंड अध्यक्ष के रूप में घनश्याम तामसोय एवं प्रखंड सचिव वीरसिंह तुबिड के रूप में चुनाव किया गया. जोडापोखर पंचायत अध्यक्ष हरीश मुंडा, कुदाहातु पंचायत अध्यक्ष शैलेंद्र मुंडा, टूटूगुटु पंचायत अध्यक्ष सूरज मुंडुईया, पंचायत सचिव बंशीधर बिरुली, केलेंदे पंचायत अध्यक्ष हिप्पो सवैयां,असुरा पंचायत अध्यक्ष जयपाल देवगम, पंचायत सचिव परगना मुंदुइया चोयां पंचायत सचिव जामदार बिरूली, नवागांव पंचायत अध्यक्ष तारबीन तामसोय के पंचायत सचिव मोटाय तामसोय को सर्वसहमति से बनाया गया. मौके पर मंझारी प्रखंड जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल, एवं जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया भी उपस्थित थे.