चाईबासा :- सदर प्रखंड अंतर्गत कमारहातु में ग्राम मुंडा बिरसा देवगम की अध्यक्षता में ग्राम सभा बुलाई गई. बैठक में सरकार द्वारा पुलिस बहाली के लिए निकाली गई रिक्तियों के लिए गांव के युवाओं को आवेदन देने के लिए प्रोत्साहित व तैयार करने एवं मार्गदर्शन प्रदान करने का विचार किया गया. ताकि युवाओं को पुलिस भर्ती में आसानी से सफलता मिल सके.
इसे भी पढ़े:-
NIT जमशेदपुर में रिसर्च : IIT दिल्ली से आए प्रोफेसर तालुकदार ने किया प्रोत्साहन
बैठक में कहा गया कि गांव के किसान के खेतों की फसल को जानबूझकर कर बर्बाद नहीं करें, अन्यथा अर्थ दंड देना पड़ेगा. साथ ही कहा गया कि आगामी वर्ष का मागे पर्व समय पर सम्पन्न हो, इसके लिए पारंपरिक तरीके से तैयारी आरंभ किया जाए.
ग्राम सभा में कहा गया कि गांव में आपसी भाई-चारा कायम रखने के लिए हर वर्ष की भांति वार्षिक वनभोज आयोजित किया जाएगा.
बैठक में सोनाराम देवगम, रांधो देवगम, पंंसस दीनबंधु देवगम, सेवानिवृत्त शिक्षक चांबरा देवगम, कैप्टन भीमसिंह देवगम, पूर्व मुंडा मोरन सिंह देवगम, सामु देवगम, मधुसूदन देवगम, विजय सिंह देवगम,मोरा तांती, रामचंद्र बिंदाणी,तुराम देवगम, राजेश देवगम, श्यामसुंदर देवगम, मोटाय देवगम,डाकुवा साऊ देवगम, जयपाल देवगम, लादुराम देवगम आदि उपस्थित थे।
http://NIT जमशेदपुर में रिसर्च : IIT दिल्ली से आए प्रोफेसर तालुकदार ने किया प्रोत्साहन