चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा स्थित नानक नगर के रहने वाले प्रभु नारायण राउत का बेटे की इटली में मौत हो जाने से गुवा में मातम का माहौल छाया हुआ है. 2 जनवरी को उसकी संदेहास्पद स्थिति में इटली में मौत हुई है. जिसके बाद से परिजन काफी परेशान हैं. 5 दिन बाद भी अब तक मृतक के शव को भारत नही लाया जा सका है. जिसे लेकर परिजन के साथ साथ सभी लोग परेशान हैं कि किसी तरह शव को भारत लाया जाए.
इसे भी पढ़े :-
इस संबंध में मृतक राम कुमार राउत के चाचा प्रकाश राउत ने बताया कि उसका भतीजा राम कुमार राउत पिछले एक साल से पढ़ाई करने के लिए इटली गया हुआ था. वह अपनी पढ़ाई करने के लिए इटली में एक किराए के मकान में रहकर कर रहा था. बीते 2 जनवरी को मकान मालिक ने फोन कर जानकारी दी थी की राम कुमार राउत का घर के बाथरूम में गिरने के कारण उसकी मौत हो गई है. खबर सुनते ही उसके घर वालों पर मातम छा गया.
मृतक के पिता प्रभु नारायण राउत अपनी बेटे की शव लाने के लिए चाईबासा के उपायुक्त अनन्य मित्तल मुलाकात कर आग्रह किया है. अभी तक मृतक का शव भारत नही लाया जा सका है. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि उसकी मृत्यु कैसे हुई है यह पूरी जानकारी उसके पास नहीं है. फिलहाल अभी उसके बेटे की लाश गुवा कैसे लाई जाए उसके लिए उपायुक्त से गुहार लगाई है.