जादूगोड़ा : दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की लोकप्रिय मुखिया मंजरी बांद्रा अपने पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के बाद पूरी तरह से एक्शन मोड में है . एक तरफ वो जादूगोड़ा के स्कूलों में सीओ एवं बीएलओ के साथ जाकर बच्चों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही है वहीँ दूसरी ओर अपने पंचायत के बुजुर्ग लोगों को पेंशन दिलवाने के लिए भी लगातार प्रयासरत हैं .
इसे भी पढ़ें :-
इसी कड़ी में वो जादूगोड़ा के दक्षिणी ईचड़ा पंचायत निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग बनबारी लील के आवास पर पहुंची और उन्हें उनकी वृद्धा पेंशन की स्वीकृति का पत्र प्रदान किया . बनवारी लाल पहले जादूगोड़ा क्षेत्र में कपडे धोने का काम करते थे वर्तमान में स्वास्थ्य खराब होने के कारण वो चलने फिरने में असमर्थ है .
पेंशन की स्वीकृति मिलने के बाद बनवारी लाल ने बताया की वे काफी दिनों से पेंशन के लिए परेशान थे . मगर मुखिया मंजरी बांद्रा के प्रयास से उन्हें सरकार की इस योजना का लाभ मिला है . इसके लिए उन्होंने मुखिया को धन्यवाद दिया .
मुखिया मंजरी बांद्रा ने बताया की विगत 27 नवम्बर को दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में संपन्न हुए कार्यक्रम में किसी कारण से बनवारी लाल का पेंशन आवेदन स्वीकृत नहीं हो पाया था . जिसके बाद 05 दिसंबर को फारेस्ट ब्लाक पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जाकर बीडीओ से आग्रह करके बनवारी लाल का पेंशन स्वीकृत करवाया गया है . उन्होंने कहा की इसके अलावा और भी सुविधाएँ उन्हें दिलवाने का प्रयास किया जायगा . उन्होंने कहा की प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा एवं अंचल अधिकारी विजय कुमार महतो के मार्गदर्शन में पंचायत में कई विकासपरक कार्य किये जाने हैं दोनों अधिकारियों के सहयोग से पंचायत में विकास की नयी इबारत लिखी जायगी