गुवा। बड़ाजामदा-नोवामुंडी मुख्य सड़क मार्ग पर कांडेनाला से पहले पुलिया के समीप 13 अप्रैल की सुबह मिनरल वाटर लदा टेंपू जेएच01ईएल 2438 और मोटरसाईकल में आमने-सामने हुई टक्कर में मोटरसाईकल सवार गुवा के कैलास नगर निवासी चितरंजन पुथाल 32 वर्ष, पत्नी डौली पुथाल 28 वर्ष एंव नायरा पुथाल 2 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों घायलों को नोवामुण्डी स्थित टाटा स्टील की अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में चितरंजन पुथाल की स्थिति गंभीर है जिसे आईसीयू में भर्ती कर सभी का इलाज जारी है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि चितरंजन पुथाल अपनी मोटरसाईकल से पत्नी व बच्चा को बैठाकर नोवामुण्डी से गुवा जा रहा था। तभी बडा़जामदा की तरफ से मिनरल वाटर लोड कर तेज रफ्तार से नोवामुण्डी की तरफ जा रही टेंपू से सीधी टक्कर हो गई। इसमें मोटरसाईकल सवार उक्त तीनों घायल हो गये।
© 2025 thenews24live.com. Designed by Launching Press.
