
आदित्यपुर नगर निगम चुनाव: वार्ड-29 से बहू अर्चना सिंह संभालेंगी दिवंगत राजमणि देवी की विरासत, सियासी सरगर्मी तेज
Adityapur (आदित्यपुर) : सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम चुनाव की रणभेरी बजते ही वार्ड नंबर 29 में चुनावी तपिश बढ़ गई है। इस चर्चित वार्ड को लेकर पिछले कई दिनों से बना सस्पेंस अब आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है। निवर्तमान पार्षद स्वर्गीय राजमणि देवी की राजनीतिक विरासत को अब उनकी बहू अर्चना सिंह आगे बढ़ाएंगी। Jharkhand Municipal Corporation News: नगर निगम चुनाव: मेयर पद के आरक्षण पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार ने दाखिल नहीं किया जवाब भावनात्मक मोड़





























































