Saraikela: सरायकेला थाना अंर्तगत हल्दीबनी गांव के समीप हौसला बुलंद अपराधीयों ने दिनदहाडे हथियार के बल पर मुत्थुट फाईनेंस कर्मी से 70हज़ार रू लुट लिये व आसनबनी की और फरार हो गये.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुत्थुट फाईनेंस कर्मी रोहीत कुमार गम्हरिया ब्रांच में कार्य करता है. मंगलवार को सरायकेला, घाघी, नरायणपुर सहित अन्य जगहों से कलेक्शन करते हुए हल्दीबनी जा रहा था, गांव से 500 मीटर दुरी पर बाईक सवार दो लोग खडा थे, जिन्होंने बंदुक सटा रूपया से भरा बैग ले कर भाग गये. घटना के समय बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति अपनी बाईक स्टार्ट करके ही रखा हुआ था. घटना के बाद फाईनेंस कर्मी रोहित कुमार ने 100 डायल कर इशकी सुचना पुलिस को दी.जिसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. सरायकेला के प्रभारी थाना प्रभारी राम अनुप महतो ने कहा कि घटना की सुचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. साथ ही लुट के शिकार युवक द्वारा थाने में लिखित शिकायत किया गया है.