google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Jamshedpur :- जमशेदपुर कैनल क्लब के द्वारा 74, 75, 76 व डॉग शो का आयोजन बिष्टुपुर आर्चरी ग्राउंड में 5 जनवरी से 7 जनवरी तक आयोजित होने वाला है. जिसमें 45 नस्ल के श्वान हिस्सा ले रहे है.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है. जंहा इस डॉग शो में 386 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. इस प्रतियोगिता में 45 नस्ल के श्वान हिस्सा ले रहे है.
जानकारी देते हुए रुचि नरेंद्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक नस्ल के श्वान शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. जमशेदपुर के बिष्टुपुर आर्चरी मैदान में दिनांक 5 जनवरी 6 जनवरी और 7 जनवरी को तीन दिवसीय इस शो का आयोजन हो रहा है.