Saraikela: सरायकेला जिला अंतर्गत खरसावां विधानसभा क्षेत्र के तितिरबिला गांव को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. राज्य सरकार के सहयोग से इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. उक्त बातें खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शनिवार को तितिरबिला गांव में जाहेरथान निर्माण आधारशिला कार्यक्रम के मौके पर कही।
झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्रालय द्वारा तितिरबिला गांव में 2.94 करोड़ की लागत से जाहेरथान निर्माण, चारदीवारी और सौंदर्यकरण योजना तैयार की गई है. इस मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने स्थानीय आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मंत्री के अथक प्रयास से उक्त योजना पर कार्य प्रारंभ होगा। जिससे आदिवासी समुदाय विकसित होंगे, और आदिवासी परंपरा को बचाए रखने के मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा.इन्होने कहा कि राज्य सरकार आदिम जनजाति संस्कृति को बचाए रखने के उद्देश्य से सभी जाहेरथानों को विकसित करते हुए उन्हें एक पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित किया जा रहा है। इसी कड़ी में तितिरबिला गांव भी अब एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जा सकेगा .इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोना राम बोदरा, डीडीसी प्रवीण गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप दोराईबुरु स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कम्युनिटी हॉल, चेंजिंग रूम की रहेगी व्यवस्था
तितिरबिला गांव स्थित जाहेरथान में कम्युनिटी हॉल, चेंजिंग रूम, शौचालय ,लोगों के बैठने की व्यवस्था आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी. आदिवासी समुदाय से जुड़े लोगों को पूजा-पाठ एवं अन्य आयोजन में सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल सकेगा।