Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 21 मार्च से राँची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर “एचपी बोधनबाला ट्राफी” के लिए खेले जाने वाले अंतर जिला सीनियर (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता, 2022-23 में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम की घोषणा कर दी गई है. अनुराग संजय पुर्ति को एक बार पुनः टीम की कमान सौंपी गई है. ज्ञातव्य हो कि अनुराग संजय की कप्तानी में ही गत सत्र में पश्चिमी सिंहभूम की टीम इस प्रतियोगिता में फाईनल खेलकर उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया था.
इसे भी पढें :- http://खूंटी से आकर कर चाईबासा के जेटेया में रहे थे पोस्तो की खेती, 4 गिरफ्तार भेजे गए जेल
पूरी टीम इस प्रकार है :-
1. अनुराग संजय पुर्ति (कप्तान)
2. अरविंद कुमार (विकेटकीपर)
3. जयप्रकाश राजपूत
4. मयंक पॉल
5. समीक कर्मकार
6. प्रियांशु श्रीवास्तव
7. कुमार करण
8. हिमांशु शर्मा
9. हर्ष कुमार
10. मो० साकिब
11. उमर मलिक
12. वरूण कुमार सिंह
13. अजीत कुमार सिंह
14. आयुष पाल
15. विशाल टी साव
गत सत्र में टीम को फाईनल मुकाबले तक ले जाने में अहम भूमिका निभानेवाले पूर्व रणजी क्रिकेटर एवं वर्तमान में सेरसा चक्रधरपुर से खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मधुसूदन तंतुबाई को एक बार पुनः टीम का कोच सह मैनेजर नियुक्त किया गया है. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन गुरजीत सिंह सोनी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय सिनीयर चयन समिति की आज बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम स्थित जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में किया गया. चयनित टीम 20 मार्च को राँची के लिए प्रस्थान करेगी. जहाँ पश्चिमी सिंहभूम का पहला लीग मैच 21 मार्च को पाकुड़ से, दूसरा मैच 22 मार्च को जामताड़ा से एवं अंतिम लीग मैच 23 मार्च को जमशेदपुर से निर्धारित है. पश्चिमी सिंहभूम की टीम अगर सेमी फाईनल में प्रवेश करती है तो सेमीफाईनल के मैच 31 मार्च को एवं फाईनल मैच 2 अप्रैल को खेला जाएगा.