Deoghar :- देवघर मुख्य पथ पर सरपत्ता जंगल के पास चार धाम यात्रा कर वापस लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरा बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. दुर्घटना में दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गये हैं.
जानकारी अनुसार चार धाम की तीर्थयात्रा कर श्रद्धालुओं से भरी बस बाबाधाम मंदिर देवघर पूजा करने करने गये थे. इसके बाद तीर्थ यात्रियों को लेकर बस वापस छत्तीसगढ़ जा रही थी. इसी क्रम में बुढ़ैई थाना क्षेत्र के सरपत्ता के पास बस के चालक को झपकी आ गई और बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई.
घटना की सूचना मिलते ही बुढ़ैई थाना प्रभारी हीरालाल तुबिद दल बल के साथ स्थल पहुंचे और बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकलवाया. दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल देवघर भेजा. वंही अन्य लोगों को पुलिस की निगरानी में रखा गया है. श्रद्धालुओं को वापस छत्तीसगढ़ भेजने के लिए अन्य व्यवस्था की जा रही है.
इधर, श्रद्धालुओं ने बताया कि वे लोग चार धाम तीर्थ पर निकले थे. इस क्रम में आगरा, वृंदावन, मथुरा, ऋषिकेश, बनारस आदि जगहों में पूजा करने के बाद देवघर पहुंचे. यहां से पूजा कर वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे इसी क्रम में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.