दोनों कांडों का उद्भेदन करते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत इच्छापुर के गोकुल नगर निवासी मोबाइल दुकानदार उत्पल मंडल के दुकान में बीते 28 जून की रात चोरों ने मोबाइल दुकान में चोरी करते हुए 17 पीस नए मोबाइल, 10 पीस पुराने मोबाइल, तीन स्मार्ट वॉच ,5 हेडफोन की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद पुलिस द्वारा प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान प्रारंभ करते हुए एसडीपीओ के निर्देश पर गठित टीम द्वारा छापेमारी अभियान शुरू की गई. जहां पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की चावला मोड़ के पास एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल बेचने खरीदार ढूंढ रहा है .तभी पुलिस ने जाल बिछाते हुए चोरी मामले के अभियुक्त मीरूडीह के रहने वाले रिंटू कुमार को धर-दबोचा, तलाशी के क्रम में इसके पास से चोरी किए गए मोबाइल फोन आदि बरामद हुए. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने मोबाइल दुकान शेड को तोड़कर चोरी घटना को अंजाम दिया था. बाद में उसकी निशानदेही पर चुराए गए अन्य मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन आदि को उसके घर से पुलिस ने बरामद कर लिया.