Saraikela : जिले के टाटा -कांड्रा मुख्य मार्ग को नो पार्किंग जॉन के रूप में पूर्व से चिन्हित किया गया है. यातायात पुलिस द्वारा सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को हटाने और उन पर जुर्माना लगाने की प्रक्रिया चलाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें ;- Jamshedpur Police Awareness Campaign: सड़क एवं यातायात सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, लोगों को गुलाब का फूल और माला भी पहनाया
सड़क किनारे खड़े बड़े और भारी वाहनों पर लाल पर्चा साटकर उनसे ऑनलाइन जुर्माना वसूला जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि विभाग और वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से आदित्यपुर से लेकर कांड्रा टोल मोड़ तक सड़क किनारे खड़े किए गए वाहनों से जुर्माना वसूला जा रहा है. वाहनों पर पर्चा साटकर कर उन्हें फोन के माध्यम से ऑनलाइन जुर्माना भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि सीमित संसाधन के बीच यातायात पुलिस लगातार बेहतर कार्य करने के प्रयास में जुटी है.
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फाइन वसूली सिस्टम में तकनीकी खामी कभी-कभार आने पर परेशानी होती है. उन्होंने दावा किया है कि ऑनलाइन सिस्टम को पारदर्शी रखा गया है. इसके अलावा जुर्माने के लिए नगद भुगतान करने पर भी ट्रैफिक पुलिस चालान काटकर फौरन रसीद देती है. आम लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
इसे भी पढ़ें :- http://Saraikela police success: आरआईटी पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी और छिनतई घटना के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार