Hatgamhariya (Jigyasu Behra) : पाताहातू में माघे पर्व को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक सलाहकार मंगल सिंह कोड़ा की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में समाज के विभिन्न रीति रिवाजों पर चर्चा किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया का माघ पूर्णिमा के अवसर पर माघे पर्व मनाया जाएगा.
गौरतलब है कि माघे पर्व पूरे एक सप्ताह मनाया जाता है. जिसमें पर्व के एक सप्ताह पूर्व से ही शुरु हो जाती है.
मौके पर आगामी 15 फरवरी को बाड़ाम बोंगा की पूजा, 16 फरवरी को ओते हिलि, 20 फरवरी को गौ मारा 21 फरवरी को गुरि व 22 व 23 फरवरी को मराँग पोरोब(बड़ा पर्व)मनाये जाने का निर्णय लिया गया.बता दें कि यह पूजा पूरे आदिबासी रीति रिवाज व परम्परिक विधि विधान से किया जाएगा. माघे पर्व में निर्णय लिया गया कि त्योहार के मौके पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.यदि कोई भी डीजे बजाते हुए पाया जाएगा उसे 2 हजार रुपया आर्थिक दण्ड किया जाएगा.
हो समाज महासभा महा सचिव सोमा कोड़ा ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि माघे पर्व आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व है. इसलिये पूरे आदिवासी परम्परा व सांस्कृतिक विधि विधान से करें. नहा धो कर पूरी शुद्धता में पुजा करें. परम्परा है लेकिन जरूरत से ज्यादा अपशब्द का प्रयोग न करें. बैठक में डाकुवा गंगाधर कोडा, मंगल कोड़ा, पाण्डू कौड़ा, नरेश कोड़ा समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे