आदित्यपुर :श्रमिक संगठनों के द्वारा 17 सूत्री माँगों को लेकर आगामी 9 जुलाई को घोषित भारत बन्द का राजद, कोल्हान ने समर्थन किया है. और बन्द को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है.
राजद, भारत बन्द में सक्रिय भागीदारी करेगा. इस संबंध में राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जर्नादन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कार्यकर्ताओं से 9 जुलाई को आहूत भारत बंद में भाग लेकर इसे सफ़ल बनाने की अपील की गई. जर्नादन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल यह मानता है कि देश के श्रमिक, किसान, गरीब और मजदूर वर्ग की अनदेखी करके कोई भी राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता. पार्टी श्रमिकों के इस लोकतांत्रिक आंदोलन के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है.

सरकार श्रमिकों की कर रही उपेक्षा: बीरेंद्र
प्रदेश महासचिव बीरेन्द्र यादव ने कहा कि देश की वर्तमान सरकार श्रमिकों के अधिकारों की लगातार उपेक्षा कर रही है. ऐसे समय में राष्ट्रीय जनता दल, कोल्हान की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह मज़दूरों की आवाज़ को मज़बूती से उठाए और उनके आंदोलन को राजनीतिक समर्थन दे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम यादव, वरीय नेता डी एन सिंह, प्रदेश महासचिव बीरेन्द्र यादव, प्रदेश सचिव राजेश यादव, जिलाध्यक्ष बैजू कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव, बिंदेश्वरी सिंह, शंभू राय, राम सकलदेव चौधरी, अर्जुन सिंह, रविन्द्र प्रसाद उपस्थित थे.