Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम के प्रस्तावित नये भवन निर्माण को आदित्यपुर क्षेत्र से शिफ्ट करते हुए गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में बनाए जाने मामले को लेकर जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुखर होकर विचार रखे हैं।

यह आदित्यपुर नगर निगम है गम्हरिया निगम नहीं: बिनोद श्रीवास्तव
गम्हरिया ब्लॉक में भवन निर्माण के प्रस्तावित योजना पर कड़ा विरोध जताते हुए निवर्तमान मेयर बिनोद श्रीवास्तव ने कहा है कि यह आदित्यपुर नगर निगम है, गम्हरिया नगर निगम नहीं जो गम्हरिया क्षेत्र में बने। इन्होंने कहा कि गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के कुछ ही दूरी के बाद पंचायत क्षेत्र शुरू हो जाता है, आदित्यपुर के लोगों को छोटे-मोटे काम के लिए भी लंबा सफर तय करना होगा और यह परेशानी भरा सबब साबित होगा। निवर्तमान मेयर ने कहा कि यह एक बड़ी जरूरत है जिसे हर हाल में ख्याल रखते हुए आदित्यपुर क्षेत्र में ही निर्माण कराया जाए.

कुलुपटाँगा, बंतानगर, दूरदराज क्षेत्र के लोगों को होगी परेशानी: अमित सिंह बॉबी
गम्हरिया ब्लॉक में नगर निगम कार्यालय भवन प्रस्तावित योजना पर आक्रोश जताते हुए निवर्तमान डिप्टी मेयर अमित सिंह “बॉबी” ने कहा कि यह कहीं से उचित नहीं है कि आदित्यपुर कार्यालय को गम्हरिया में बनाया जाए. इन्होंने कहा कि एक तो पहले से जिला मुख्यालय सरायकेला 40 किलोमीटर दूर है, दूसरा स्थानीय नगर निगम भी 8 किलोमीटर दूर बनेगा तो आदित्यपुर क्षेत्र के दूर दराज गांवों एवं बस्ती जैसे कुलुपटाँग,बंता नगर आदि क्षेत्र के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

आदित्यपुर पीएचईडी कैंपस में बने नगर निगम: ओमप्रकाश
आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय निर्माण को लेकर लंबे समय से आवाज उठाने वाले अधिवक्ता सह समाजसेवी ओमप्रकाश ने कहा कि नगर निगम कार्यालय आदित्यपुर पीएचईडी कॉलोनी परिसर में बनाया जा सकता है, क्योंकि पीएचईडी कॉलोनी में एक बड़ा भूखंड खाली है, इसके अलावा आदित्यपुर में होने के बावजूद पीएचईडी कार्यालय जमशेदपुर क्षेत्र के अधीन कार्यरत है, ऐसे में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग को एक साथ मिलकर प्रस्तावित योजना पर कार्य करना चाहिए ताकि आदित्यपुर के लाखों की आबादी को परेशानी ना हो।

आदित्यपुर समेत औद्योगिक क्षेत्र में कई स्थान, गंभीरता पूर्वक स्थल का हो चयन:पुरेन्द्र
नगर निगम आदित्यपुर कार्यालय गम्हरिया शिफ्ट किए जाने के मामले में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा है कि आरआईटी क्षेत्र समेत आदित्यपुर 2 के लोगों को कार्य के लिए गम्हरिया जाना मुश्किल भरा हो सकता है। इन्होंने कहा कि आदित्यपुर समेत औद्योगिक क्षेत्र के आसपास अभी कई स्थान एवं भूखंड खाली है जहां गंभीरता पूर्वक भूखंड तलाश कर उस पर निर्माण कार्य कराया जा सकता है।इस पर नगर निगम प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।