Jagnnathpur:- जिंतुगाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 7 में शीतल शिक्षा केंद्र का उद्घाटन प्रखण्ड समन्वयक जुनास पुर्ति ने किया। इस अवसर पर श्री पुर्ति ने कहा कि इस शिक्षा केंद्र मे गरीब किसान के बच्चों को कक्षा 5 से 7 तक मुफ्त शिक्षा के साथ बतौर छात्रवृति 12 सौ रुपए से 24 सौ रुपए प्रति वर्ष दिया जाएगा।
प्रखण्ड समन्वयक जुनास पुर्ति ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकाँक्षी योजना का उद्देष्य जैविक उर्वरक व जैविक खेती को बढ़ावा देना है। उन्होने कहा कि अधिक अनाज की उपज की लालच में किसान रसायनिक खाद के उपयोग से अपने खेतों को बंजर बनाते जा रहे हैं। इस योजना से किसानो लाभ मिलेगा।
मौके पर ग्रामीण मुण्डा सोमनाथ सिंकु ने शीतल वाटिका किसान फाउण्डेशन की सराहना करते हुए कहा कि फाउण्डेशन ग्रामीण जनता को दोहरा लाभ दे रही है। एक तरफ बच्चों को मुफ्त शिक्षा व दूसरी ओर किसानों को बहु उपयोगी जैविक खाद के उपयोग का सुनहरा अवसर।
मौके पर मुखिया श्रीमती बोबोंगा, उप मुखिया लक्ष्मी सिंकु, दिनेश सिंकु, रीना सिंकु, साबित्री सिंकु, संजीव गोप, मोकरा तुबिड, बसंती केराई समेत काफी संख्या में ग्रामीण ऊपस्थित थे।