Chaibasa :- हो ओल पढ़ाव कार्यक्रम के तहत आदिवासी हो समाज युवा महासभा तथा जेएसएससी व जेपीएससी प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के तत्वाधान में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के कुमारडूंगी और मझगांव के प्रखण्ड कमिटि का गठन किया गया. कुमारडूंगी बस स्टैंड चौक एवं मझगांव डाक बंगला परिसर में नवगठित कमिटि के पदाधिकारियों को फूल-माला पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया गया. नव गठित कमिटि के पदाधिकारियों को आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि के पूर्व अध्यक्ष भूषण पाट पिंगुवा ने सामाजिक नेतृत्व, सामाजिक-धार्मिक-सांस्कृतिक विकास व संरक्षण को लेकर अपना अनुभव साझा कर नई कमिटि को बधाई एवं आवश्यक सुझाव दिया गया.
इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने भी नई कमिटि पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दिये. आदिवासी हो समाज महासभा की नियमावली,विधि-उपविधि के तहत निम्न चार-चार पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चयन किया गया.
(1) कुमारडूंगी प्रखण्ड कमिटि –
अध्यक्ष – पटेल गागराई
उपाध्यक्ष – सतीश हेम्ब्रम
सचिव – गजपति गागराई
कोषाध्यक्ष – चंदर गागराई
(2) मझगाँव प्रखण्ड कमिटि
अध्यक्ष – अनिल उर्फ प्रोसेस चातर
उपाध्यक्ष – नंदलाल तिरिया
सचिव – दिनेश हेम्ब्रम
कोषाध्यक्ष – अमर चातर
उक्त सभी पदाधिकारियों को तीन-तीन साल के लिए चयन कर जिम्मेवारी सौंपा गया. इसके साथ ही अन्य पदों पर विस्तार करने के संबंध में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.
इधर, आदिवासी हो समाज युवा महासभा, केन्द्रीय कमिटि के धर्म सचिव सह हो भाषा शिक्षक की अगुवाई में प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को मझगांव प्रखण्ड स्थित बेनीसागर का ऐतिहासिक तथा ओढ़िशा के दार्शनिक स्थल का परिभ्रमण कराया गया. साथ ही इसके विशेषता पर हो भाषा शिक्षक श्री जेराई के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया.
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष भूषण पाट पिंगुवा,केन्द्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, सांस्कृतिक सचिव प्रकाश पुरती, केन्द्रीय संगठन सचिव सुशील सवैंया, प्रदेश अध्यक्ष गोबिन्द बिरूवा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर सिदु, प्रदेश संगठन सचिव राहुल पुरती, संयुक्त सचिव सिकंदर हेम्ब्रम, जिला उपाध्यक्ष जीतसिंह जोजो, अनुमंडल धर्म सचिव नारायण पाट पिंगुवा, ओएबन हेम्ब्रम, शंकर हेम्ब्रम, अशीष तिरिया ,सुरेश पिंगुवा, टाईगर पिंगुवा, सिद्धार्थ जोंको, सुखमति कोड़ा, प्रकाश देवगम, सुनीता पुरती, जया देवगम आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे.