Saraikela :- आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं के दूर नहीं होने से आक्रोशित युवा जनशक्ति मोर्चा द्वारा अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा 15 सितंबर से नगर निगम कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे, आंदोलन की शुरुआत बुधवार देर शाम मशाल जुलूस के साथ की गई.
युवा जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा द्वारा विगत दिनों नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को दूर किए जाने की मांग को लेकर नगर निगम प्रशासन और जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया था. जबकि इस मांग पर नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद युवा जनशक्ति मोर्चा द्वारा आंदोलन की शुरुआत की गई है. आंदोलन के तहत मशाल जुलूस के साथ बुधवार शाम से आंदोलन की शुरुआत कर दी गई है. जहां 15 सितंबर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा आमरण अनशन पर बैठेंगे.
उन्होंने बताया कि अनशन से ठीक 1 दिन पूर्व नगर निगम प्रशासन द्वारा इन्हें मनाने का भरपूर प्रयास किया गया है. लेकिन इनकी मांग है कि ये आमरण अनशन से तभी उठेंगे जब जिला उपायुक्त द्वारा अनशन स्थल पर पहुंचकर इनके सभी मांगों पर कार्रवाई संबंधित हामी भरी जाएगी, निकाले गए मशाल जुलूस में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा के अलावा कोल्हान महिला मोर्चा अध्यक्ष मुकुल महतो, जिला अध्यक्ष मणिकांत सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुकुरमुनि सरदार, विधि सलाहकार दीपक, गायत्री देवी, चंदन सिंह, गायत्री सिंह, गौतम कुमार, गुड़िया हेंब्रम, मीडिया प्रभारी नितेश झा, प्रीति झा अंजली सिंह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.