Saraikela :- भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल के नेतृत्व में इस दिवाली भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा 10 हज़ार दीपों से ज़रूरतमंदों घरों को रोशन करने का संकल्प लिया गया है. इसके तहत भाजयुमो ने दीप, तेल, मोमबत्ती और मिट्टी से बने दियो को बांटने के अभियान की शुरुआत की है.
प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल के आवासीय कार्यालय में यूनिटी ऑफ यूथ के तत्वाधान में लोकल फॉर वोकल स्वदेशी अपनाए जाने के मुहिम की भी शुरुआत की गई है. जिसके तहत अगले दो दिनों तक विशेष अभियान चलाकर जरूरतमंद लोगों के घरों को रोशन करने का प्रयास किया जाएगा. प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल ने बताया है कि भाजयुमो के कार्यकर्ता सभी जरूरतमंद लोगों के घरों तक तैयार पैकेट जिसमें मोमबत्ती, दिया, तेल, बाती है. उसे पहुंचाने का काम करेगी. इन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान के तहत स्वदेशी अपनाने और विदेशी सामानों से दिवाली में दूर रहने का भी संदेश दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में उनके साथ अमित सिंह, अमितेश सिंह, अखिल सिंह, महेश सिंह, राजकुमार तिवारी, वीरेंद्र कुमार, सानू सिंह, अविनाश खंडेलवाल, गणेश दुबे, अनिकेत तिवारी, शिबू मंडल आदि शामिल थे.