Chaibasa :- “धरती आबा” भगवान बिरसा मुंडा की जयंती-सह-झारखंड स्थापना दिवस-सह-जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा में सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार के नेतृत्व में रन फॉर ड्रग फ्री चाईबासा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय लिंडा, पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, पोड़ाहाट वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, सिविल सर्जन जुझार माझी, अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर समेत जिले के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान खिलाड़ियों एवं बच्चों ने दौड़ लगाया.
इस आयोजन की शुरुआत शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से प्रारंभ होकर विभिन्न चौक चौराहों पर नशा मुक्ति का संदेश देते हुए पुनः प्रारंभ स्थल पर ही प्रतियोगिता का समापन हुआ. आयोजन के समापन उपरांत बालक-बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर काबिज होने वाले प्रतिभागियों को उपस्थित वरीय पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
ड्रग फ्री चाईबासा के निमित्त आम जनों से अपील करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार “धरती आबा” भगवान बिरसा मुंडा के द्वारा हम सभी को अनीति एवं अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया है. उसी तरह हम सभी को मिलकर नशा एवं कुरीतियों के खिलाफ कृत संकल्पित रहकर सभी को प्रेरित करना है.