Adityapur: आदित्यपुर स्थित मेड्रिटीना अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने मरीज के परिजन से 10 लाख रुपये चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी के सुरक्षा गार्ड चंदन कुमार ने अपनी सतर्कता और जांबाजी से चोर को रंगे हाथों पकड़कर बड़ी वारदात होने से बचा लिया।

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती मरीज का परिजन अपने साथ करीब दस लाख रुपये लेकर आया था। तभी मौके का फायदा उठाने के लिए एक युवक ने पैसों पर नजर जमाई और चोरी करने की कोशिश की। लेकिन सुरक्षा गार्ड चंदन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया और तुरंत इस घटना की जानकारी आदित्यपुर थाना पुलिस को दी।सूचना पाकर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम अस्पताल पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
इस घटना के बाद बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी और अस्पताल प्रबंधन ने गार्ड चंदन कुमार के साहसिक कदम की सराहना की। बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी के डायरेक्टर अमरनाथ ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों अस्पताल प्रबंधन को कई बार मरीजों के पैसे और सामान चोरी होने की शिकायत मिली थी। इसी कारण सुरक्षा गार्डों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया था। इसी का नतीजा है कि समय रहते चोरी की कोशिश नाकाम हुई और आरोपी पकड़ा गया।अमरनाथ ठाकुर ने बताया कि गार्ड चंदन कुमार ने ड्यूटी के दौरान जिस तरह बहादुरी और ईमानदारी का परिचय दिया, वह दूसरों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि ऐसे सुरक्षा गार्ड्स पर समाज को गर्व है।
इधर, अस्पताल प्रबंधन ने भी चंदन कुमार को सम्मानित किया। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि भविष्य में भी मरीज और उनके परिजनों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर मेड्रिटीना अस्पताल के प्रबंधक राजीव पी. पिल्लई, एचआर श्रेष्ठा चौधरी, जीनत, नित्य मोहन, नवनीत झा, योगेंद्र प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद थे। वहीं बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी की ओर से दिलीप तिवारी, सत्येंद्र पांडेय, राजेंद्र सिंह, और उमेश चौधरी भी शामिल रहे।
http://सदर अस्पताल चाईबासा प्रबंधन समिति की हुई बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

