आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले की आदित्यपुर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़े:- Adityapur:आदित्यपुर में 207 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान फिर्दोष अंसारी पिता परवेज अंसारी, निवासी एच रोड नाला पार, मुस्लिम बस्ती आदित्यपुर के रूप में की गई है।पुलिस ने उसके पास से 5.31 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। यह कार्रवाई आदित्यपुर थाना कांड संख्या 337/25, दिनांक 03.11.2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 17(b)/21(b) के अंतर्गत दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी नशे के कारोबार में संलिप्त है। इसके बाद छापेमारी कर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त की गई ब्राउन शुगर का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने नशे के कारोबार से जुड़ाव की बात स्वीकार की है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। गिरफ्तार फिरदौस अंसारी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
