Adityapur: आदित्यपुर में शुक्रवार शाम इंटक जिलाध्यक्ष केपी तिवारी के नेतृत्व में श्रम कानूनों में किए गए बदलाव के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया।

शेरे पंजाब चौक पर इंटक कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और नए लेबर कोड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर भारी संख्या में इंटक नेता और समर्थक मौजूद रहे। इंटक जिलाध्यक्ष केपी तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए चार लेबर कोड मजदूरों के हितों पर सीधा हमला हैं। इन कानूनों से मजदूरों के अधिकार कमजोर होंगे और मालिक पक्ष को अधिक शक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के हितों के खिलाफ किसी भी नीति को इंटक कभी स्वीकार नहीं करेगा और संघर्ष तेज किया जाएगा। इंटक प्रदेश सचिव तथा कोल्हान प्रभारी राणा सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अडानी और अंबानी जैसे बड़े पूंजीपतियों के दबाव में आकर ये श्रम कानून लागू किए हैं। उन्होंने कहा कि इन कानूनों से देशभर के मजदूर प्रभावित होंगे, इसलिए इंटक पूरे देश में इसके खिलाफ आंदोलन चला रही है। उन्होंने मजदूरों से एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए खड़े होने की अपील की।
इस विरोध प्रदर्शन में आदित्यपुर नगर इंटक अध्यक्ष रमेश बालमुचू, वरीय नेता दिवाकर झा, जगदीश नारायण चौबे, वैद्य संजय कुमार, कमलनयन, रिजवान खान, अनामिका सरकार, खिरोद सरदार, राजू लोहार, बिल्टू चटर्जी, अजय शर्मा, तुराम बांबंकिरा, रुईदास चाकी, रोहित घोष और सुमित गोप सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

