Showing 1 of 1
Adityapur:घाटशिला उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न आदित्यपुर 2 स्थित अंबेडकर चौक में झामुमो नगर कमेटी की ओर से धूमधाम से मनाया गया।
ये भी पढ़े:- घाटशिला उपचुनाव में झामुमो की बड़ी जीत: सोमेश चंद्र सोरेन 38,524 वोटों से विजयी
मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक जुटे। जीत की खुशी में लोगों के बीच लड्डू बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई। कार्यक्रम में झामुमों केंद्रीय समिति सदस्य एवं पूर्व सरायकेला विधानसभा प्रत्याशी गणेश महाली, पूर्व वार्ड पार्षद पांडी मुखी, तथा झामुमो नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान मौजूद रहे।
सभी नेताओं ने जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने बताया कि घाटशिला की जागरूक जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में जो भरोसा दिखाया है, वह सराहनीय है। जश्न के दौरान भगवान बिरसा मुंडा जयंती भी मनाई गई।
कार्यकर्ताओं द्वारा बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके संघर्ष और बलिदान को नमन किया गया। साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में खिरोद सरदार, राजू सरदार, गुरुचरण मुखी, राजेश लाहा, संगीता प्रधान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने नव निर्वाचित विधायक सोमेश सोरेन को जीत की हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
http://घाटशिला उपचुनाव : प्रचार के अंतिम चरण में भावुक हुए चंपाई सोरेन, आदिवासी अस्मिता पर उठाए सवाल
Showing 1 of 1



