Adityapur: आदित्यपुर स्थित मिथिला मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में शनिवार को कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व CSR के तहत द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

यह रक्तदान शिविर ब्रह्मानंद नारायणा ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। आयोजित पिछले रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था, जबकि इस वर्ष कंपनी ने इसे बढ़ाकर 150 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया है। सुबह से ही कर्मचारियों में रक्तदान को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।
कंपनी के एचआर हेड मदन कुमार ने बताया कि मिथिला मोटर्स हर साल रक्तदान शिविर आयोजित करती है, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि “रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं है। यह छोटा-सा कदम किसी की जिंदगी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”उन्होंने आगे कहा कि इस शिविर के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में कंपनी के कर्मचारियों, उनके परिजनों और आम लोगों को रक्त उपलब्ध कराने में काफी मदद मिलती है।
शिविर को सफल बनाने में कंपनी के वी. पी. राजेश पटेल, सीएफओ शिवदत्त शर्मा, वरीय एचआर प्रबंधक मदन कुमार, सागर कुमार साहू, एम. आलम, आशीष कुमार, पवन प्रसाद, अमन कुमार, आर. के. श्रीवास्तव, हनी हुसैन, डी. के. सिंह, नितेश कुमार, बी. लाल, राजीव, सुभाष राजेश सहित कई अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

