आदित्यपुर: एनआईटी जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित आगमन को लेकर मंगलवार को वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और रांची के जोनल आईजी मनोज कौशिक ने संयुक्त रूप से एनआईटी कॉलेज परिसर का दौरा कर तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया।
Adityapur Encroachment Drive: आदित्यपुर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ भड़के दुकानदार,आवंटित दुकानों को बिना नोटिस तोड़ने का आरोप

दोनों वरीय अधिकारियों ने विशेष रूप से एनआईटी ग्राउंड में तैयार किए जा रहे मुख्य पंडाल और कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईजी मनोज कौशिक ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए ताकि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो। इससे पूर्व, अधिकारियों के आगमन पर पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) और सरायकेला जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।

दौरे के दौरान सचिव और आईजी ने तैयारियों पर संतोष जताया, हालांकि उन्होंने मीडिया कर्मियों से दूरी बनाए रखी और कोई औपचारिक बयान नहीं दिया। इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला जिले के उपायुक्त पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
http://Adityapur Encroachment Drive : राष्ट्रपति के आगमन से पहले आदित्यपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर लोजपा नेता अनिल पासवान ने की दुकानदारों के लिए की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
Like this:
Like Loading...