Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 15 मांझी टोला मुख्य सड़क किनारे पेयजल विभाग का पाइप लाइन बीते 3 महीने से फटा हुआ है. यहाँ प्रतिदिन हजारों लीटर पेयजल पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
मांझी टोला आदर्श शिक्षा निकेतन स्कूल के सामने शिव मंदिर के बगल से गुजरने वाले कच्चे सड़क पर बीते 3 महीने से प्रतिदिन पेयजल विभाग के फटे हुए पाइपलइन के चलते सड़क जलमग्न हो जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को आने – जाने में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 3 माह पूर्व से यह समस्या बनी हुई है. इसे लेकर स्थानीय वार्ड 15 के पार्षद नथुनी सिंह और नगर निगम को भी सूचित किया गया है. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस समस्या को लेकर जब वार्ड पार्षद नथुनी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पाइपलाइन मरम्मत के लिए नगर निगम के प्लंबर तेज नारायण को भेजा गया था. लेकिन कुछ स्थानीय युवकों द्वारा जबरन मरम्मत कार्य का विरोध किया गया. जिससे मरम्मत करने गए प्लंबर वापस लौट गए. वार्ड पार्षद ने कहा है कि इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों को नगर निगम में लिखित शिकायत करनी चाहिए. शुक्रवार को मौके पर स्थानीय लोगों ने अपना विरोध जताया जिसमें मुख्य रुप से गणेश कालिंदी, सुनील तिर्की, उमेश प्रमाणिक, राधा देवी, अजय सिंह, भीम गोराई, सुखलाल महतो मौजूद रहे।