Chaibasa : कोल्हान के अदिवासी “हो” बहुल गांवों में इन दिनों माघे पर्व की तैयारी इन दिनों जोरों पर है. गांव-गांव में ग्रामसभा या आमसभा आयोजित कर गांव के दिऊरी एवं ग्रामीण माघे पर्व की तिथि की घोषणा कर रहे हैं.
इसी क्रम में बुधवार को चाईबासा शहर से सटे गांव तुईवीर में ग्रामीणों ने आमसभा कर माघे पर्व मनाने की तिथि का चयन कर उसकी सार्वजनिक घोषणा की. घोषणा के अनुसार तुईवीर में इस वर्ष माघे पर्व 10 मार्च को मनाया जाएगा. जबकि बोड़ोबोज़ी 22 फरवरी को होगा, तो बाहा पर्व 18 मार्च को मनाया जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि यह हमारा सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार है. इसलिये हमें हर्षोल्लास से सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की जरूरत है. परंपरा तथा रिवाजों का भी हम खयाल रखें। यही हमारी सांस्कृतिक पूंजी है. ग्रामीण मथुरा चांपिया उर्फ एडू ने कहा कि माघे पर्व में गैर पारंपरिक गीत-संगीत बजाने तथा डीजे के उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. बैठक में तय हुआ कि 17 जनवरी को गांव में शिविर लगवाकर ग्रामीण बकाया बिजली बिल जमा कर देंगे. ताकि पर्व के दौरान विद्युतापूर्ति निर्बाध बना रहे.
बैठक की अध्यक्षता ग्राम मुंडा मैथ्यू देवगम ने की. बैठक में बासुदेव सावैयां, देवेंद्र सावैयां, विजय सिंह देवगम, शिवचरण आल्डा, रोशनलाल सावैयां, बुधन सिंह देवगम, मंगल सिंह बानरा, मानू चांपिया, नवीन निश्चल आल्डा, सिकुर देवगम, तुराम चांपिया, रोशन देवगम, लक्ष्मण गागराई, जयप्रकाश बिरुवा, जेना बानरा, मनीष देवगम, मथुरा चांपिया, बुधन सिंह बानरा, कालीचरण देवगम, योगेश चंद्र बानरा, रेंगो तियू, सुरा देवगम, जापान बानरा, माथुरा आल्डा आदि मौजूद थे.