Dhanbad :- जिले में एसीबी ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. धनबाद उपायुक्त कार्यालय के अभिलेखागार में कार्यरत प्रधान लिपिक कृष्णेन्दू चौधरी को ACB ने ट्रैप कर 4000 रुपये रिश्वत लेते हुए मजिस्ट्रेट की मौजिदगी में गिरफ्तार किया.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
इसे भी पढ़ें :- डायरी मैनेज के लिए सब इंस्पेक्टर ने मांगी थी रिश्वत, रकम के साथ रंगे हाथ एसीबी ने कर लिया ट्रैप
अभियुक्त के घर की भी धनबाद ACB तलाशी ले रही है. ACB DSP ने खबर की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें :- http://एसीबी की टीम ने विद्युत विभाग प्रमंडल कार्यालय के सहायक लिपिक को5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार