Chaibasa:- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में कोल गुरु लाको बोदरा का पुण्य तिथि मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा ने लाको बोदरा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लाक़ो बोदरा का जन्म 19 सितंबर 1919 को और देहावसान 29 जून 1986 को हुआ था।अपने समय मे हो समाज से काफी बुद्धिमान ब्यक्तियों में वे एक थे।हो समाज के बारे में काफी चिंता करते थे, राजनीति में भी उनका जुड़ाव रहा था। खूंटपानी प्रखंड के पासेया गांव में उनका आवास है। हो भाषा को लिखना काफी कठिन है, जिसे देवनागरी या अन्य किसी भाषा मे लिखा नही जा सकता है। जिस पर चिंता करते हुए लाक़ो बोदरा ने वारंग क्षिति लिपि का निर्माण किये। हो समाज उन्हें कोल गुरु लाक़ो बोदरा के नाम से सम्मान देते आ रही। जवाहर बानरा ने उनके सम्मान में काफी विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रताप कटीयार, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी, किसान मोर्चा के जिला अध्य्क्ष गुलशन सुंडी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री सूरा लागुरी, सदर मंडल अध्य्क्ष जयकिशन बिरुली, मनोज लेयांगी, चुगरा सुंडी, ब्राजील सुंडी, अनन्त शयनम, अमृत हेम्ब्रम, राहुल करवा, साधो कलुण्डिया, संतोष ठाकुर, मुकेश जोगी उपस्थित रहे।