Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवती ने एक युवक पर शादी का वादा करके धोखा देने और शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।
शादी का झांसा देकर करता था यौन शोषण, पुलिस ने युवक को भेजा जेल
युवती ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने कहा है कि आरोपी ने पहले शादी का भरोसा दिलाया और फिर उसके साथ संबंध बनाए, लेकिन अब वह विवाह करने से साफ इंकार कर रहा है।
नामजद आरोपी: भाटिया बस्ती निवासी निशांत कुमार
शिकायत के अनुसार: निशांत ने युवती को शादी का आश्वासन देकर 7 मार्च 2024 को पहली बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था।
आगे का घटनाक्रम: इसके बाद उनका संपर्क बना रहा, लेकिन निशांत लगातार शादी की बात को टालता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो उसने इनकार कर दिया।

