Chaibasa :- चाईबासा सैतवा रोड बने 6 वर्ष हो गए लेकिन अभी तक रैयतों को मुआवजा नहीं मुला है. जिसे लेकर सदर जिला परिषद सदस्य लालमुनी पुरती के नेतृत्व में पंचो ग्राम के रैयतों के साथ चाईबासा सैतवा पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण में मकानों का मुआवजा देने के संदर्भ में जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर को ज्ञापन सौंपा गया. इस पथ को बनाने के लिए रैयतों के जमीन को वर्ष 2014-15 में ही अधिकृत किया गया था.
उसके बाद रैयतों को 80% मुआवजा मिल गया है. परंतु 20% राशि मकान का अभी तक नही मिला है. चाईबासा सैतवा रोड बने 6 वर्ष हो गए, लेकिन अभी तक रैयतों को मुआवजा नहीं मिला. जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने कहा जैसे ही मुआवजा की राशि विभाग को मिलेगी यताशीग्र रैयतों को बकाया राशि भुगतान कर दिया जाएगा. मौके पर राजेश सिंह कुंतिया, बलराम तुम्बली, कृष्ण तुम्बली उपस्थित हुए।