Chaibasa:- धूल से परेशान लोगो ने सिंहपोखरिया- चाईबासा सड़क NH-75E सड़क जाम कर दिया है. सड़क के बीचो-बीच टायर जलाकर ग्रामीण जल्द से जल्द सड़क बनाने की मांग, साथ ही सड़कों पर पानी छिड़काव करने की मांग कर रहे हैं.
रविवार की सुबह से जिला मुख्यालय स्थित शहर चाईबासा के गितिलपी चेक नाका पर NH-75E सडक को ठेकेदार के द्वारा जल छिड़काव न करने के कारण ग्रामीणो ने सड़क पर टायर जलाकर सड़क पूरी तरह से जाम कर दिया है. सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार सी लग गई है. चाईबासा-टाटा और चाईबासा-हाटगम्हरिया मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया है.
काफी दिनों से ग्रामीणों को सड़क पर चलने वाले वाहनों से धूल से ग्रामीण काफी परेशान हो रहे थे. ग्रामीणों की माने तो महीनों से जिला प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सड़क की मरम्मत ई करवाने की मांग की जाती रही है. उसके बावजूद भी ठेकेदार के द्वारा पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद आज ग्रामीण बाध्य होकर यूथ कांग्रेस के अगवाई मे ग्रामीणो के साथ सड़क जाम कर दिया गया. कृष्ण चंद्र सावैया का कहना है कि भारी वाहनों के आवागमन से धूल कण बहुत ज्यादा उड़ रहा है. इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने उपायुक्त से गुहार लगाया, इसके बाद सीएम और राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपकर धूल से निजात दिलाने के लिए मांग की लेकिन एक महीना गुजरने के बाद भी ग्रामीणों का समस्या का हल नहीं हुआ है. धूल इतनी ज्यादा उड़ती है कि लोगों को घरों में रहना और सांस लेना तक मुश्किल हो गया है. छोटे बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। घरों में रखा पानी-कपड़ा सभी खराब हो रहा है. इसी को लेकर हम सभी ग्रामीण अनिश्चित काल के लिए सड़क को पूरी तरह जाम कर दी है, जब तक प्रशासन में पहुंचकर आश्वासन देखी सुबह और शाम सिंहपोखरिया रोड में पानी का छिड़काव किया जाएगा तब तक जाम हटाने वाले ग्रामीण नहीं है.
कृष्ण चंद्र सावैया ने कहा कि बड़े-बड़े कंपनियों के सैकड़ों लौह अयस्क से लदी भारी वाहनें इसी सड़क से होकर गुजरती है. लेकिन स्थानीय लोगों को यहां कोई रोजगार की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि धूल कण की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें और स्थानीय लोगों को रोजगार देने की पहल करें.
इस सड़क जाम करने में महिला पुरुषों के साथ बच्चे भी काफी संख्या में सड़क पर उतर आए हैं और सड़क जाम का समर्थन कर रही हैं. वाहनों की लंबी कतारें एवं सड़क जाम को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी ग्रामीणों से बात करने पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों को लाख समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अडिग रहे ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से कहा कि ठेकेदार के द्वारा पूर्व के दिनों में भी कार्य शुरू करने से पहले लिखित रूप में दिया था कि टैंकर से पानी का छिड़काव किया जाएगा. ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. लेकिन आज तक किसी भी ग्रामीणों ने ठेकेदार के द्वारा टैंकर को चलते हुए नहीं देखा अब जब तक ठेकेदार के द्वारा टैंकर से पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है तब तक सड़क जाम रहेगी.
बता दें कि अब तक ठेकेदार के द्वारा कोई पहल नहीं की गई है और ना ही जिला प्रशासन एनएच 75 से ग्रामीणों के द्वारा किए गए. सड़क जाम को हटा सकी है पिछले 6 घंटे से एनएच 75ई की जाम है कई वाहन है इस जाम में फंसी हैं.