Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    The News24 LiveThe News24 Live
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Subscribe
    • Home
    • State
      • Bihar
      • Jharkhand
      • Orissa
    • Local
      • Chaibasa
      • Chakradharpur
      • Jagnnathpur
      • Jamshedpur
      • Kharswan
      • Novamundi
      • Seraikela-Kharsawan
      • Adityapur
      • Chandil
    • India
    • Business
    • Election
    • Entertainment
    • Politics
    • Sports
    • Special Report
    The News24 LiveThe News24 Live
    Home»Districts»प्रमंडल स्तरीय एंटी ड्रग अवेयरनेस प्रोग्राम का शुभारंभ, सभी के सहयोग से ही रोका जा सकता है नशापान- कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त
    Districts

    प्रमंडल स्तरीय एंटी ड्रग अवेयरनेस प्रोग्राम का शुभारंभ, सभी के सहयोग से ही रोका जा सकता है नशापान- कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त

    By The News24 Live28/09/2022No Comments4 Mins Read
    Share Facebook Twitter WhatsApp Pinterest LinkedIn Tumblr Email Telegram Threads
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email Telegram WhatsApp Threads

    Chaibasa:- मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय चाईबासा में प्रमंडलीय आयुक्त सिंहभूम(कोल्हान) मनोज कुमार की अगुवाई में प्रमंडल स्तरीय एंटी ड्रग अवेयरनेस प्रोग्राम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान कोल्हान आयुक्त ने बच्चों को शपथ भी दिलाई.

     

    मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में देश के युवाओं का आकर्षण नशा पान के प्रति बढ़ने के कई संगीन मामले प्रकाश में आए हैं. एक अध्ययन के अनुसार वर्ग 8 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थी नशापान के प्रति शीघ्र आकर्षित होते हैं. जिसका एक प्रमुख कारण यह पाया गया है कि कक्षा में अध्ययनरत कोई विद्यार्थी किसी बाहर के व्यक्ति जो नशा से ग्रसित है, के संपर्क में आकर नशा करने लगता है और वह विद्यार्थी अपने आप को कक्षा में अध्ययनरत बच्चों से अलग और ज्यादा आकर्षित दिखाते हुए बाकी बच्चों को भी अपने साथ किसी प्रकार का नशा करने के लिए आकर्षित करता है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में ड्रग पेडलर के द्वारा युवा वर्ग के बच्चों को बेहद सस्ते और आकर्षक तरीके से ड्रग का आदत लगाया जाता है. तत्पश्चात जब वह युवा ड्रग का आदी हो जाता है फिर वह उससे अधिक राशि की मांग करता है या उससे गलत काम, अपराध करवाता है.

    https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2022/09/VID-20220928-WA0048.mp4

    आयुक्त ने कहा कि नशा में डूबा युवक देश और समाज के लिए एक घातक समस्या है. उसे किसी भी कार्य मे मन नहीं लगता, उसका मन हमेशा बेचैन रहता हैं. न तो वे ठीक से पढ़ाई – लिखाई कर पाता है और ना ही किसी अच्छी नौकरी को प्राप्त कर सकता है. नशापान या ड्रग से ग्रसित लोगों में नींद ना आना, आंखें लाल होना/आंखों में सूजन, चिड़चिड़ापन, किसी कार्य में रुचि ना लेना, अकेले में रहना, बाहरी लोगों से कम मिलना, भूख कम लगना इत्यादि नशापान से ग्रसित लोगों की पहचान है.

    प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में विद्यालय स्तर पर और कक्षा स्तर पर एक एंबेसडर प्रतिनियुक्त किया जाए. जिसका कार्य होगा स्कूल के बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना और बच्चों के व्यवहार पर भी नजर रखना. अगर उन्हें किसी बच्चे पर नशा पान से संबंधित कोई शक होता है तो वे इसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन को देंगे और विद्यालय प्रबंधन संबंधित सूचना जिला प्रशासन को देंगे. बच्चों के अभिभावक को निर्देशित किया गया कि वे औचक बच्चों का स्कूल बैग चेक करेंगे और अगर बच्चे के व्यवहार में बदलाव होता है यथा अकेलापन, भूख ना लगना, चिड़चिड़ापन, किसी से बात ना करना, नींद ना आना इत्यादि कि भी सूचना वे प्रशासन को देगे. साथ ही साथ वे अपने बच्चे के व्यवहार के बारे में पेरेंट्स- टीचर मीटिंग में चर्चा करेंगे. आयुक्त के द्वारा स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि स्कूल में एंटी ड्रग पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, वाद -विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता साथ ही साथ स्लोगन के साथ प्रभात फेरी निकाकर बच्चों और आम लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु निर्देशित किया गया बेहतरीन स्लोगन को प्रकाशित किए जा रहे एसओपी में स्थान दिया जाएगा.

    https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2022/09/VID-20220928-WA0042.mp4

    मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान रेंज अजय लिंडा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके स्कूल से ही पूरे कोल्हान क्षेत्र के लिए एंटी ड्रग अवेयरनेस प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही हैं. जिसमें हम सबको बढ़- चढ़कर हिस्सा लेना है और अपने प्रमंडल राज्य और देश को नशा मुक्त करना है. उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्य से ही किसी की पहचान होती है. जिसके लिए हमें नशे से दूर रहना होगा तब जाकर हमारे अंदर नैतिक मूल्य आ सकता है. नशा से ग्रसित व्यक्ति अपने ज्ञान इंद्रियों और अपने मस्तिष्क से नियंत्रण खो देता है. वैसे व्यक्ति में आत्मविश्वास की भी कमी होती है जिसका फायदा उठाकर ड्रग पेडलर संबंधित व्यक्ति से गलत काम या अपराध करवाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा नशा से ग्रसित हो गया है तो उससे नफरत ना करें उसे बातचीत करें उसे समझाएं उसे एक अच्छा मौहोल दे और प्रशासन के सहयोग से उसका समुचित इलाज करते हुए उसे नशा से मुक्त करने में अपना सहयोग दें.

    मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक सिंहभूम (कोल्हान) रेंज अजय लिंडा, पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम आशुतोष शेखर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्र्द बड़ाईक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दिलीप खलखो, सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी सहित विद्यालय की प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण और विद्यालय के लगभग 800 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

    chaibasa news Kolhan एंटी ड्रग अवेयरनेस प्रोग्राम कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त चाईबासा जमशेदपुर नशापान मुक्ति प्रमंडल स्तरीय शुभारंभ सभी के सहयोग से ही रोका जा सकता है नशापान सरायकेला
    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Threads Copy Link
    The News24 Live
    • Website

    Journalist

    Related Posts

    Adityapur Nisha Upadhyay Bhajan: एमआईजी मैदान में निशा उपाध्याय और कृष्णमूर्ति के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, काली पूजा भजन संध्या में भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय ने भक्ति रस में डुबोया

    22/10/2025

    संयुक्त यूनियन, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण हुए गोलबंद, गुवा सेल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

    22/10/2025

    सागुन सोहराई पर्व पर सांसद जोबा माझी ने बनाई रंगगोली, जताया संस्कृति से जुड़ाव

    22/10/2025
    © 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.